दोस्त किसी की भी जिंदगी का वो नायाब हीरा होता है जो वक्त पर ना सिर्फ काम आता है बल्कि हमारी केयर भी करता है आज के इस लेख में आपको 100+ Best Dosti Shayari पढ़ने को मिलने वाली हैं ये सभी शायरी आपको बहुत ही लुभावनी होने वाली हैं।
Best 100+ Dosti Shayari
लम्हें ये सुहाने साथ हो ना हो, कल मे आज जैसी बात हो ना हो, दोस्ती रहेगी हमेशा दिल में, चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो ।
तस्वीर में नहीं तकलीफ में साथ देने वाले, दोस्त है मेरे पास…!
जब भी सुकून की बात आती है यार कुछ दोस्तों की बहुत याद आती है ।
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देख लो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देख लो,
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार चाहे आग लगा कर देख लो !!
प्यार में भले ही जूनून है !
मगर दोस्ती में सुकून है !
हर दुआ मेरी क़ुबूल हो गयी है,
तेरे जैसी दोस्त जो मुझे मिल गयी है !
Dosti Shayari Attitude
दोस्ती तो वो है जो तेज़ बारिश मे भी,
चेहरे पर गिरे हुये आँसू पहचान लेती है !
अपना तो कोई दोस्त नही है !
सब साले कलेजे के टुकडे हैं !
दोस्त एक भी होगा तो चलेगा पर , Fake नहीं होना चाहिए !!
दोस्ती में दोस्त दोस्त का खुदा होता है,
महसूस तो तब होता है जब वह जुदा होता है ।
भले ही मेरे दोस्त कम हैं, पर जितने भी हैं एटम बम हैं।
Read More:-
- 750+ Galib ki Shayari in Hindi PDF गालिब की बेहतरीन शायरी
- Best 300+ Birthday Shayari in Hindi 2023 | जन्मदिन शायरी हिंदी में
- 75+ Is Duniya Mein Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari दुनिया शायरी हिंदी
निष्कर्ष:
हमारे द्वारा प्रदान किया गया Dosti Shayari लेख पसंद आया होगा हम समय-समय पर इस लेख को अपडेट करते रहेंगे अगर आप अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें व्हाट्सप्प या टेलीग्राम पर जॉइन कर लें साथ ही किसी भी सुझाव या शिकायत के लिए [email protected] पर मेल करें। धन्यवाद!