नमस्कार साथियों कैसे हैं आप सभी उम्मीद करते हैं आप सभी अच्छे होंगे दोस्तों इस आर्टिकल में आप पढ़ेंगे Tum Hi Ho Mata Pita Tumhi Ho Lyrics को जोकि आपको पहली बार किसी लेख में पूरे विस्तार के साथ जानकारी प्रदान कराई जाएगी। ये गाना फिल्म मैं चुप रहूँगी में लता मंगेशकर द्वारा गाया गया था जिसे चित्रगुप्त ने डायरेक्ट किया था।
Tum Hi Ho Mata Pita Tumhi Ho Lyrics
इसलिए को मेरा लिखने का सीधा मकसद यह है ताकि आपको इंटरनेट पर Tum Hi Ho Mata Pita Tumhi Ho Lyrics के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े एक ही आर्टिकल में आपको इस प्रार्थना से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाए साथ ही इस प्रार्थना को सुनने के सभी प्लेटफार्म के लिंक भी इसी आर्टिकल से प्रदान करा दिए जाएंगे।
Song Title: | Tum Hi Ho Mata Pita Tumhi Ho Lyrics |
Movie | Main Chup Rahungi (1962) |
Singer | Lata Mangeshkar |
Music Director | Chitragupt |
Music | – |
Year | 1962 |
Listen Songs | click here |
तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो ।
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो ॥
तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो ।
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो ॥
तुम ही हो साथी, तुम ही सहारे ।
कोई ना अपना सिवा तुम्हारे ॥
तुम ही हो साथी, तुम ही सहारे ।
कोई ना अपना सिवा तुम्हारे ॥
तुम ही हो नईया, तुम ही खिवईया ।
तुम ही हो बंधू, सखा तुम ही हो ॥
तुम ही हो माता, पिता तुम्ही हो ।
तुम ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो ॥
जो खिल सके ना वो फूल हम हैं ।
तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं ॥
जो खिल सके ना वो फूल हम हैं ।
तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं ॥
दया की दृष्टि, सदा ही रखना ।
तुम ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो ॥
तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो ।
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो ॥
तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो ।
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो ॥
साथी उम्मीद करते हैं यह लेख आपको पसंद आया होगा हम रोजाना इसी तरीके के आर्टिकल आपके लिए लेकर आते रहते हैं अगर आपको किसी ना किसी टॉपिक पर इंफॉर्मेशन पाना पसंद है तो आप हमारे रेगुलेटर विजिटर बन सकते हैं।
Read More:
Zaroori Tha Lyrics in Hindi जरूरी था गाना राहत फतेह अली खां
Disclaimer
FAQ: Tum Hi Ho Mata Pita Tumhi Ho Lyrics
तुम ही हो माता पिता तुम्ही हो गाना किसने गाया था?
लता मंगेशकर
तुम ही हो माता पिता तुम्ही हो किस फिल्म में प्रदर्शित किया गया है?
मैं चुप रहूँगी
तुम ही हो माता पिता तुम्ही हो कब रिलीज हुआ था?
1962 में