WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Top 10 Short Horror Stories in Hindi पढिए डरावनी कहानी

नमस्कार साथियों कैसे हैं आप सभी उम्मीद करते हैं अच्छे होंगे दोस्त और आपको हॉरर स्टोरी पढ़ना पसंद है तो आपके लिए हमेशा टिकल में बहुत ही शानदार तस्वीर आप भी स्टोरीज लेकर आए हैं तो हमारा शार्ट मोरल स्टोरी इन हिंदी आर्टिकल पूरा पढ़ें। बहुत से लोगों को स्टोरीज पढ़ना पसंद होता है स्टोरीज के भी अपने-अपने टॉपिक है किसी को लव स्टोरी पढ़ना पसंद होता है तो किसी को परियों की कहानियां पढ़ना पसंद होता है तो कुछ लोगों को Short Horror Stories in Hindi पढ़ना भी पसंद होता है उन्हीं के लिए हम ने यह आर्टिकल लिखा है।

Top 10 Short Horror Stories in Hindi

पढिए Top 10 Best Horror Stories हिंदी में जिसको हमने नीचे क्रम से आपके लिए कम शब्दों में लिखा है उम्मीद करेंगे आपको ये Stories पसंद आएंगी।

झील वाली प्रेत आत्मा (Short Horror Stories in Hindi)

सपने की एक बस्ती झील के किनारे बसी हुई थी एक बार एक आदमी झील के पास से कार में बैठकर गुजर रहा था अचानक उसने झील के पास एक ऐसी औरत को देखा जिसका सिर गायब था तब उसने बस्ती के कुछ लोगों से पूछताछ की तो उसके बाद उसे पता चला कि वह एक मृत आत्मा है जिसका सांप्रदायिक दंगों के दौरान सिर धड़ से अलग कर दिया गया था और लाश को जेल में फेंक दिया गया था तभी से वह अक्सर झील के किनारे बैठ कर रोज ही दिखाई देती है।

The Ring (Short Horror Stories in Hindi)

Short Horror Stories in Hindi
Top 10 Short Horror Stories in Hindi

डेन नाम का एक लड़का सिनेमाघर में काम करता था वह सिनेमा घर की सफाई करने के बाद कूड़े को बाहर फेंकने जा रहा था तभी बाहर उसने देखा कि एक औरत रोड क्रॉस कर रही थी तभी एक गाड़ी से उसका एक्सीडेंट हो गया है जिसको देखकर वह उस औरत की तरफ गया लेकिन थोड़ी देर खड़े रहने के बाद उसने देखा कि उसके सामने एक रिंग पड़ी है डेन की नजर उस सोने की अंगूठी से इस वजह से नहीं हट रही थी क्योंकि वह जानता था कि उस अंगूठी से वह अपनी जिंदगी संभाल सकता था। आप पढ़ रहे हैं Short Horror Stories in Hindi में

वह अंगूठी उठाने के बाद जब वहाँ से भाग गया तो वहां पर काफी भीड़ जमा हो गई पुलिस ने एक्सीडेंट हो जाने के कारण सिनेमाघर के बाहर वाली रोड बंद कर दी इसकी वजह से सिनेमाघर के सभी शो कैंसिल करने पड़े 1 दिन डेन सिनेमा घर में काम कर रहा था तभी उसने देखा कि वह जहां जहां सफाई कर रहा है वहां उसका रंग लाल होता जा रहा है थोड़ी देर बाद जब उसने देखा की बाल्टी में भरा पानी भी लाल हो गया जिससे वह बुरी तरीके से डर गया।

डेन ने थोड़ी देर बाद सोचा कि जो वह देख रहा है वह सिर्फ एक बहम है इसके बाद वह अपना और काम करने लगा सफाई के दौरान उसने सिनेमाघर की कुर्सी के नीचे पड़े चॉकलेट के रेफर को उठाने के लिए नीचे झुका तभी उसने देखा कि कुर्सी के उस तरफ किसी के पैर दिखाई पड़ रहे हैं वो ऐसे ही ऊपर उठा तो उसे कोई नजर नहीं आ रहा था लेकिन थोड़ी देर बाद जो उसने फिर से नीचे देखा तो वहां किसी के पैर दिखाई नहीं दे रहे थे। पढ़ते रहिए Short Horror Stories in Hindi में

जैसे ही डेन उठा तो उसने देखा कि उसके सामने एक लाश जैसी दिखने वाली एक भयानक औरत खड़ी थी उसे देखकर वह थिएटर के बाहर की तरफ भागा कुछ ही दूर चलने के बाद थिएटर के बाहर उसे वही औरत फिर से दिखी उसका शरीर जगह-जगह से छिला पड़ा था उसके शरीर पे खून के निशान थे उसका सर फटा हुआ था डेन ने उस औरत को ध्यान से देखा तो उसे ध्यान आया कि वह कोई और औरत नहीं, वही औरत है जिसका एक्सीडेंट कुछ दिन पहले थिएटर के बाहर हुआ था जिसकी वह रिंग लेकर भाग गया था। आप ऐसे ही पढ़ते रहें हमारा Short Horror Stories in Hindi में लिखा ये लेख

औरत को देखकर रोड पर खड़े डेन का शरीर डर की वजह से कांप रहा था तभी रोड पर तेज रफ्तार से आ रही एक गाड़ी ने उसे रौंद दिया एक्सीडेंट हो जाने के बाद सोने की अंगूठी उसकी जेब से निकलकर बाहर गिर पड़ी एक्सीडेंट हो जाने के बाद एक आदमी डेन की तरफ भागा लेकिन उस आदमी की नजर भी डेन की जगह उसके पास पड़ी अंगूठी पर ही गया जिसके बाद वह अंगूठी लेकर भाग गया अगले ही दिन न्यूज़ पेपर में खबर आई कि उस रात थिएटर में एक के बाद एक तीन अलग-अलग घटनाओं में एक्सीडेंट से मौत हुई।

सहायक मछुआरा (Short Horror Stories in Hindi)

एक बार एक मछुआरा मछली पकड़ने के लिए समुद्र में गया तभी अचानक समुद्र की एक देश लहराई और उसकी नाव समुद्र में आगे की तरफ निकल गई मछुआरा अपना संतुलन खो गया और समुद्र में डूब गया इस घटना के काफी समय बाद एक बड़ा समुद्री जहाज काफी यात्रियों को लेकर जा रहा था तभी 4 के कप्तान के पास जाकर मछुआरे की मौत ने कहा आप जाकर जहाज की ताकि करें कप्तान ने जब देखा तो पाया उसका जहाज अपने लक्ष्य से अलग दिशा की तरफ जा रहा था तानिया किस तरह गई  क्योंकि जिस इंसान ने  शक्ति ही नहीं पता आज इस रहस्य का पता नहीं चल पाया है।

दोस्तों उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा लिखा गया Short Horror Stories in Hindi पर ये article पसंद आया होगा। ऐसे ही Stories पर बहुत सारे लेख हमारे इसी Blog पर मिल जाएंगे अगर आपको Stories पढ़ना पसंद है तो आपको हमारे इस Website का Regular visitor बन जाना चाहिए ताकि आपको हर blog post का notification show हो जाये।

Read More:

Ram Raksha Stotra PDF अभी Download करें मुफ़्त पीडीएफ़

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment