500+ Top Rajasthan GK Quiz In Hindi बार बार पूछे गए हैं।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

500+ Top Rajasthan GK Quiz in Hindi बार बार पूछे गए हैं।

नमस्कार साथियों कैसे हैं आप सभी उम्मीद करते हैं आप सभी अच्छे होंगे इस लेख में आप Rajasthan GK Quiz in Hindi में पढ़ेंगे। ये प्रश्न उन सभी विद्यार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाले हैं जो किसी ना किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे हैं। अगर आप GK Quiz in Hindi में पढ़ना पसंद करते हैं तो आपको इस लेख में बहुत सारे Article के लिंक मिल जाएंगे।

किसी भी प्रतियोगी परीक्षार्थी की लिए सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को पढ़ना इसलिए महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि एक मात्र यही विषय है जो आपको हर परीक्षा में अन्य विषय की अपेक्षा कम अंक मिलते हैं यही वजह है आप सभी को रोजाना एक टारगेट बनाना है जिसमें जीके के कुछ टॉपिक और प्रश्नों को पढ़ते रहना है।

Rajasthan GK Quiz in Hindi

Note: ये प्रश्न One Liner के रूप में दिए गए हैं जल्द ही इन्हे Quiz में बदल दिया जाएगा। प्रश्न महत्वपूर्ण हैं इसलिए सभी प्रश्नों को पढ़ें।

☛ राजस्थान में कालीबंगा का क्या अर्थ है जो सिंधु घाटी सभ्यता के प्रागैतिहासिक और पूर्व-मौर्य चरित्र को दर्शाता है?

काली चूड़ियाँ

☛ राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 ने देश को 5 जोनों में विभाजित किया। राजस्थान को किस जोन में रखा गया था?

उत्तरी क्षेत्र

☛ राजस्थान का किशनगढ़ स्कूल निम्नलिखित में से किसके लिए प्रसिद्ध है?

चित्रकारी

Rajasthan GK Quiz in Hindi
Rajasthan GK Quiz in Hindi

☛ जवाहर सागर बांध राजस्थान में किस नदी पर बना है?

चंबल नदी

☛ पंचायती राज सबसे पहले राजस्थान और निम्नलिखित में से किस राज्य में लागू किया गया था?

आंध्र प्रदेश

☛ पश्चिमी राजस्थान की मिट्टी में निम्न में से किस खनिज की मात्रा अधिक है?

कैल्शियम

☛ राजस्थान के किस शहर को ‘भारत का संगमरमर शहर’ भी कहा जाता है?

किशनगढ़

☛ राजस्थान में खेतड़ी की खदानें निम्नलिखित में से किसके लिए प्रसिद्ध हैं?

कॉपर

☛ राजस्थान का कुल क्षेत्रफल कितना है?

342,239 किमी2

☛ पाकिस्तान का कौन सा प्रांत राजस्थान के पश्चिम में स्थित है?

सिंधी

You May Also Like: Interesting Gk question

☛ राजस्थान कितने भारतीय राज्यों की सीमा साझा करता है?

5 राज्य

☛ राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन कौन सा है?

माउंट आबू

☛ राजस्थान का राजकीय वृक्ष क्या है ?

खेजड़ी

☛ राजस्थान का राज्य पक्षी कौन सा है?

गोदावनी

☛ राजस्थान का राजकीय नृत्य क्या है?

घूमर

☛ जयपुर राज्य का गठन कब हुआ था?

30 मार्च 1949

☛ राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?

हीरा लाल शास्त्री

☛ राज्यसभा में राजस्थान की कितनी सीटें हैं?

10 सीटें

☛ राजस्थान के प्रथम राज्यपाल कौन थे?

महाराज मान सिंह II

You May Also Like: GK Question in Hindi

☛ पंद्रहवीं शताब्दी के राजपूत पुनरुत्थान का मोहरा कौन था?

राणा कुंभा

☛ “जाट लोगों का प्लेटो” के रूप में किसे जाना जाता है?

महाराजा सूरज माली

☛ राजस्थान के किस शहर को “ऊंट देश” कहा जाता है?

बीकानेर

☛ राजस्थान में लोकसभा में कितनी सीटें हैं?

25 सीटें

☛ राजस्थान की क्षेत्रीय भाषा क्या है?

राजस्थानी

☛ जयपुर से पहले राजस्थान की राजधानी क्या थी?

एम्बर

☛ उदयपुर का युद्ध कब हुआ था ?

1680

☛ लक्ष्मणगढ़ का किला किस जिले में स्थित है?

सीकर जिला

☛ कवि ‘ओम नागर’ का संबंध किस जिले से है ?

कोटा

☛ राजस्थान का राज्य गीत कौन-सा हैं ?

केसरिया बालम

☛ राजस्थान में ‘मारवाड़ उत्सव’ कहा पर मनाया जाता हैं ?

जोधपुर

☛ राजस्थान में बास्केटबॉल की शुरुआत कब हुई ?

1948 ई.

☛ क्षेत्रफल की दृश्टि से राजस्थान राज्य का सबसे बड़ा जिला कौन सा है ?

जैसलमेर

☛ प्राकृतिक गैस आधारित ऊर्जा परियोजना किस स्थान पर हैं ?

रामगढ़ (जैसलमेर)

☛ ‘‘पृथ्वीराज विजय’’ ग्रंथ की रचना किसने की थी ?

जयानक

☛ राजस्थान राज्य का लिंगानुपात कितना है ?

928

☛ बौद्ध क्या मनाते हैं ?

बुद्ध निर्वाण दिवस

☛ राजस्थान के भौगोलिक क्षेत्र को राजस्थान नाम कब दिया गया ?

1 नवंबर 1956 को

☛ ‘गिरवा पहाड़ियाँ’ किस जिले में स्थित है ?

उदयपुर

☛ वीर भगत समाज किसने स्थापित किया ?

विजय सिंह पथिक

☛ किसे मारवाड़ का अणबिंदिया मोति कहा जाता है ?

दुर्गादास राठौड़

☛ गुहिल के पिता का नाम था ?

शिलादित्य

☛ राजस्थान के किस शहर को गौरव भी कहा जाता है ?

चिन्तौड़गढ़

Rajasthan GK Quiz in Hindi
Rajasthan GK Quiz in Hindi

☛ वार्षिक वर्षा की मात्रा में अत्यधिक उतार-चढ़ाव वाला जिला है-

जैसलमेर

☛ सिस्मोग्राफ किसे मापने के लिए काम में लाया जाता है ?

भूकम्पीय तरंगों को

☛ राजस्थान का पाकिस्तान से लगी सीमा की लम्बाई है?

1070 किमी.

You May Also Like: GK Question in Hindi

☛ राजस्थान राज्य में महाराणा प्रताप का निधन हुआ?

1597 ई.

☛ किस प्रतिहार षासक ने अपनी राजधानी मंडोर से मेड़ता स्थानांतरित किया था?

नागभट्ट प्रथम

☛ राजस्थान में पत्रकारिता के भीष्म पितामह हैं ?

झाबरमल शर्मा

पढिए 25+ Rajasthan GK Questions

☛ क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान राज्य का भारत में कौन-सा स्थान है ?

पहला

☛ राजस्थान के निम्न में से किस जिले से कर्क रेखा गुजरती है?

डूंगरपुर

☛ राजस्थान के कितने जिलों की साक्षरता दर राज्य की औसत साक्षरता दर से अधिक है-

7 (सात)

Rajasthan GK Quiz in Hindi
Rajasthan GK Quiz in Hindi

☛ प्रतिहार वंश का अंतिम शासक कौन था ?

मिहिरभोज

☛ राजस्थान में रेल का सर्वप्रथम परिचालक कब हुआ ?

1874 ई.

☛ किस दुर्ग में गोरा बादल की छतरी स्थित है ?

चितौड़ दुर्ग में

☛ ‘पृथ्वीराज विजय’ का लेखक कौन है-

जयानक

☛ दौराई का युद्ध किसके मध्य हुआ था ?

दारा शिकोह और औरंगजेब

☛ राजस्थान में स्थापत्य कला जनक किसे कहा जाता है ?

राणा कुम्भा

Rajasthan GK Quiz in Hindi PDF Download

PDF Name Rajasthan GK Quiz in Hindi PDF Download
PDF Language हिंदी
PDF Size 5.00 MB
PDF Page No. 25
PDF Fee free
Join Telegram Join Here

You May Also Like:  Static GK Questions

Rajasthan GK Quiz in Hindi PDF Download Links

निष्कर्ष: साथियों Rajasthan GK Quiz in Hindi में लिखने का उद्देश्य आपको सामान्य ज्ञान के उन प्रश्नों से जोड़ना है जो आपके किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जा चुके हैं अगर आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी लोग हमारी इस वेबसाइट के माध्यम से सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरों पर लिखे गए लेख पढ़ सकते हैं।

FAQ: Rajasthan GK Quiz in Hindi

Q. राजस्थान का पुराना नाम क्या है?

A. पुराने समय में राजस्थान को राजपूताना नाम से जाना जाता था।

Q. भारत में राजस्थान कब बना?

A. 30 मार्च 1949 को राजस्थान राज्य का गठन हुआ था।

Q. राजस्थान क्यों प्रसिद्ध है?

A. राजस्थान राज्य स्थापत्य और चित्रकला की दृष्टि से काफी धनी राज्य है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment