Top 100+ Physics GK Questions In Hindi । भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी » Study Mirror
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Top 100+ Physics GK Questions in Hindi । भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी

नमस्कार मेरे प्रिय साथियों कैसे हैं आप सभी उम्मीद करते हैं आप सभी अच्छे होंगे साथियों इस लेख में आप Physics GK Questions पढ़ने वाले हैं किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में अगर सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हैं तो उसमें Physics GK Questions बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं आज इस Article के माध्यम से हम आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर लेकर आए हैं जो आपके Exam की दृष्टिकोण से बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाले हैं।

Physics GK Questions और प्रतियोगी परीक्षा

अगर आप SSC, Bank, Railways या फिर किसी भी राज्य स्तरीय परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो ये प्रश्न आपको बहुत ही फायदा दिला सकते हैं इसलिए इन प्रश्नों को आप जरूर पढ़ें। साथियों अगर आप Physics GK Questions PDF भी Download करना चाहते हैं तो उसका लिंक भी आपको प्रदान कर दिया जाएगा इसके लिए इस लेख से कृपया अंत तक अवश्य जुड़े रहें।

Physics GK Questions हिंदी में पढ़ने का फायदा?

अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा के प्रतिभागी हैं और आप हिंदी विषय से अपना Exam देने वाले हैं तो इस लेख के माध्यम से आपको Physics GK Questions in Hindi में प्रदान किये जाएंगे ताकि आपको अपनी भाषा में ही प्रश्न पढ़ने को मिल जाएंग। Physics का विज्ञान में जितना योगदान है उतना ही हमारे दैनिक जीवन में भी है यही वजह है किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में भी ये अहम भूमिका में नजर आते हैं।

Physics के महत्वपूर्ण चैप्टर । Physics GK Questions in Hindi

भौतिक जगत

मात्रक और मापन

गुरुत्वाकर्षण

सरल रेखा में गति

समतल में गति

गति के नियम

ठोसों के यांत्रिक गुण

तरलों के यांत्रिक गुण

द्रव्य के तापीय गुण

नाभिक

अणुगति सिद्धांत

दोलन

तरंगें

परमाणु

कार्य, ऊर्जा और शक्ति

वैद्युतचुंबकीय तरंगें

कणों के निकाय और घूर्णी गति

गतिमान आवेश और चुंबकत्व

चुंबकत्व और द्रव्य

विकिरण और द्रव्य की द्वैत प्रकृति

वैद्युतचुंबकीय प्रेरण

प्रत्यावर्ती धारा

विद्युत धारा

ऊष्मागतिकी

वैद्युत आवेश और क्षेत्र

स्थिर वैद्युत विभव तथा धारिता

अर्धचालक इलेक्ट्रॉनिकी

किरण प्रकाशिकी एवं प्रकाशिक यंत्र

तरंग प्रकाशिकी

 

पढिए 100+ Physics GK Questions हिंदी में

प्रिय साथियों आपको नीचे भौतिक विज्ञान के प्रश्नों को उत्तर के साथ दिया गया है जो आपको Exam में बहुत ही फायदा दिला सकते हैं अभी पढिए Physics GK Questions हिंदी में और अपनी तैयारी को एक बेहतर दिशा प्रदान करें।

प्रकाश वर्ष निम्नलिखित में से किसका मात्रक है? – दूरी

प्रत्यावर्ती धारा को दिष्टधारा में बदलने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है? – रेक्टिफायर

प्रकाश के चिकने पृष्ठ से टकराकर वापस लोटने की घटना को कहते हे? – प्रकाश का विवर्तन 

हाइड्रोजन बम किस सिद्धांत पर कार्य करता है? – नाभिकीय संलयन के सिद्धांत पर

निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति के उपचार के लिए प्रयुक्त चश्मे में किस लेंस का प्रयोग किया जाता है? – अवतल लेंस

दूरबीन का आविष्कार किसने किया था? – गैलीलियो ने

प्रेशर कुकर में खाना जल्दी क्यों पकता है? – पानी कम दाब के कारण जल्दी उबलने लगता है ।

किस यंत्र के द्वारा भूकंप की तीव्रता की माप की जाती है? – रिएक्टर स्केल

निम्नलिखित में से कोन सा ऊष्मा का सर्वोत्तम चालक हे?  – पारा

विद्युत धारा की SI इकाई क्या है? – एम्पियर

एक आवर्धक गिलास में साधारणतः किसका उपयोग किया जाता है? – उत्तल लेंस 

निम्नलिखित में से ध्वनि किस प्रकार की तरंगों का उदाहरण है? – अनुदैर्ध्य यांत्रिक तरंग

प्रकाश किस प्रकार की तरंगों का उदाहरण है? – अनुप्रस्थ तरंग का

शेविंग के लिए किस प्रकार के दर्पण का उपयोग किया जाता है? – अवतल दर्पण

क्यूरी किसकी इकाई है? – रेडियोधर्मिता

सापेक्ष आर्द्रता को किसके द्वारा मापा जाता है? – हाइग्रोमीटर

निम्न में से किसके द्वारा विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदला जाता है? – विद्युत मोटर

निम्न में से सबसे कम तरंगदैर्ध्य वाला प्रकाश कौन सा है? – बैंगनी

किस तापमान पर पानी का घनत्व सबसे अधिक होता है? – 4 डिग्री सेल्सियस

किस यंत्र के द्वारा भूकंप की तीव्रता की माप की जाती है? – सिस्मोग्राफ

चालक का विद्युत प्रतिरोध किसमें स्वतंत्र होता है? – दाब पर

1 हॉर्स पावर ( 1 HP ) कितने वाट के बराबर होता है? – 746 वाट 

नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग किसके रूप में किया जाता है? – मंदक

किस तापमान पर पानी का घनत्व सबसे अधिक होता है? – 4 डिग्री सेल्सियस

यदि किसी प्रतिरोधक तार की लंबाई को बढ़ाया जाता है तो उसके प्रतिरोध में क्या प्रभाव पड़ेगा? – प्रतिरोध बढ़ जाएगा

वाहनों के अग्रद्वीपो में पीछे के दृश्य को देखने के लिए किस प्रकार के दर्पण का उपयोग किया जाता है? – उत्तल दर्पण

20000 से अधिक की आवृत्ति वाली ध्वनि तरंगे किस प्रकार की तरंगों का उदाहरण है? – पराश्रव्य तरंग

पॉजिट्रॉन का आविष्कार किस वैज्ञानिक ने किया था? – एंडरसन

लंबाई की सबसे छोटी इकाई क्या होती है? – फर्मीमीटर

एक हीटर का तार सामान्यत: किस तत्व का बना होता है? – नाइक्रोम

एक नजर इन पर भी:

Intresting Gk question : किस देश के प्रधानमंत्री ने अपनी ही बेटी से शादी की थी?

2023 (Updated) Rajasthan GK In Hindi राजस्थान का सम्पूर्ण ज्ञान सिर्फ एक लेख में

Static GK PDF in Hindi For All Competitive Exams स्टैटिक जीके 2023

साथियों उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अगर आपको लगता है आपके किसी साथी का भी इन प्रश्नों से भला हो सकता है तो बस शेयर के बटन पर शेयर करना है। अगर इस लेख के संबंध में कोई सुझाव या शिकायत है तो आप हमें Email के माध्यम से जानकारी दे सकते हैं।

FAQ: Physics GK Questions
Q. भौतिक विज्ञान किसे कहते हैं?

A. भौतिकी, प्रकृति विज्ञान की एक मुख्य शाखा है। कुछ विद्वानों की माने तो भौतिकी ऊर्जा विषयक विज्ञान है इसमें ऊर्जा के रूपांतरण और उसके द्रव्य संबन्धों की विवेचना की जाती है। भौतिक विज्ञान में  प्राकृत जगत और उसकी आन्तरिक क्रियाओं के बारे में अध्ययन किया जाता है।

Q. भौतिक विज्ञान का जनक कौन है?

A. भौतिकी के जनक के रूप में आइज़ेक न्यूटन को जाना जाता है साथ ही गैलीलियो को आधुनिक भौतिकी के जनक के रूप में जाना जाता है। साथ ही अल्बर्ट आइंस्टीन को शास्त्रीय भौतिकी के जनक के रूप में जाना जाता है।

Q. भौतिक विज्ञान का दूसरा नाम क्या है?

A. भौतिक विज्ञान का दूसरा नाम भौतिकी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment