किसी प्रतियोगी परीक्षा की बात करें तो Number System उसकी जान होती है यही वजह है किसी भी Student के लिए Maths में सबसे पहले Number System पढ़ना महत्वपूर्ण हो जाता है इस लेख में Number System Questions PDF in Hindi में पढ़ पाएंगे।
Table of Contents
Maths के महत्वपूर्ण Chapters
Maths के सभी Chapters की बात करें तो लगभग हर किताब में सबसे पहले Number System को ही रखा जाता है भारत में बहुत से Teacher Maths के बादशाह हैं जो Number System को बहुत ही Easy तरीके से पढ़ाने में माहिर हैं। नीचे आपको Maths के सभी Chapters की List प्रदान कर रहे हैं जो कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण होते है।
Algebra
Average
Percentage, Profit and Loss, Interest
Trigonometry
Geometry
Basic Maths
Ratio & Proportion
Number System
Data Interpretation
Time and Distance
Miscellaneous
Basic Rule Number System
1. प्राकृतिक संख्याएँ (Natural Numbers)
N = {1, 2, 3, 4, 5,…}
2. पूर्ण संख्याएँ (Whole Numbers)
W = {0, 1, 2, 3, 4, 5,…..}
3. पूर्णांक संख्याएँ (Integer Numbers)
I = {…., -5, -4, -3, -2, -1, 0, 1, 2, 3, 4, 5,….)
पूर्णांक निम्न दो प्रकार के होते हैं।
(1) धन पूर्णाक
I+ = {1 ,2, 3, 4,….}
(2) ऋण पूर्णांक
I- = {-1, -2, -3, -4,…}
4. सम संख्याएँ (Even Numbers)
जैसे – 2, 4, 6, 18. 24 आदि।
5. विषम संख्याएँ (Odd Numbers)
जैसे – 1, 3, 5, 11, 17 आदि।
6. अभाज्य संख्याएँ (Prime Numbers)
जैसे – 2, 3, 5, 7, 11, 13 आदि।
7. भाज्य संख्याएँ (Composite Numbers)
जैसे – 4, 12, 16, 21 आदि।
8. सहअभाज्य संख्याएँ (Coprime Numbers)
जैसे – (2, 3), (5, 9, 11), (16, 21, 65),… आदि।
9. परिमेय संख्याएँ (Rational Numbers)
जैसे – 3/5, 7/9 आदि।
10. अपरिमेय संख्याएँ (Irrational Numbers)
जैसे – √2. √5. √7 आदि।
11. वास्तविक संख्याएँ (Real Numbers)
जैसे – √5, 7/4, 1/2, π, -1,0, 5 आदि।
कैसे Download करें Number System Questions PDF in Hindi में
Maths के बहुत ही महत्वपूर्ण Chapter की बात करें तो उसमें पहले नंबर पर Number System आता है अगर आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और Number System Questions PDF in Hindi में Download करना चाहते हैं तो नीचे आपको एक Table में pdf की पूरी जानकारी दी गई है साथ Table में नीचे ही pdf Download करने का लिंक भी प्रदान किया गया है।
Study Mirror भारत का एक Educational Platform है जहां आप अपनी किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के Notes आसानी से प्राप्त कर सकते हैं अगर आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप हमारी इस Website के Regular visitor भी बन सकते हैं। आप Number System Questions PDF in Hindi पर लिखा लेख पढ़ रहे थे।
मेरे प्रिय मित्रों उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा लिखा गया ये लेख आपको पसंद आया होगा साथ ही आपने इसे अपने दोस्तों के साथ Share भी किया होगा जो किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख से किसी भी तरह की शिकायत या सुझाव है तो आप हमें Email के माध्यम से इसकी जानकारी जरूर प्रदान करें।
उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा लिखा गया Number System Questions PDF in Hindi लेख आपको पसंद आया होगा दोस्तों हमारा इस लेख को लिखने का उद्देश्य सिर्फ उन प्रतियोगी परीक्षा के उम्मीदवारों को pdf प्रदान कराना है जो महंगे Question Set प्राप्त करने में असमर्थ हैं। शिक्षा मुफ़्त हो क्योंकि इस पर सभी का अधिकार है यही हमारी कोशिश है। धन्यवाद!