History Questions (इतिहास) के 20+ प्रश्नों का टेस्ट 1 » Study Mirror
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

History Questions (इतिहास) के 20+ प्रश्नों का टेस्ट 1

नमस्कार साथियों कैसे हैं आप सभी उम्मीद करते हैं आप सभी अच्छे होंगे साथियों इस लेख के माध्यम से आप इतिहास के बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में पढ़ने वाले हैं इस लेख का नाम Indian Geography का टेस्ट 2 है जो आपके SSC, RRB, NTPC, UPSC, CETET, UPTET, SSC GD, BANK, & All Exams के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाले हैं।

History Questions (इतिहास) के 20+ प्रश्नों का टेस्ट 1

750+ Static GK Questions Click Here
General Knowledge Questions Click Here
History Questions Quiz  Click Here 
Current Affairs Click Here

Q1. निम्न्लिखित में से कौन प्राक्-हड़प्पाकालीन स्थल नहीं हैं?

  • बनवाली
  • कोटदिजी
  • रंगपुर
रंगपुर
Q2. हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन ऐसोसियेशन के संस्थापक थे?
  • लाल हरदयाल
  • चन्द्रशेखर
  • जय प्रकाश नारायण
चन्द्रशेखर
Q3. किस तारीख को गांधी जी ने दांडी यात्रा शुरु की थी?
  • 10 मार्च 1930
  • 11 मार्च 1930
  • 12 मार्च 1930
  • 13 मार्च 1930
12 मार्च 1930
Q4. माप्पिला विद्रोह कब हुआ था?
  • 1920
  • 1921
  • 1922
  • 1923
1921
Q5. “स्वदेशी ” पत्र के संपादक थे?
  • मदन मोहन मालवीय
  • तेज बहादुर सप्रू
  • गोपाल कृष्ण गोखले
  • फिरोजशाह मेहता
फिरोजशाह मेहता
Q6. 1927 में भारतीय रियासतों और अंग्रेजी सरकार के सम्बन्धों के पूर्ण परीक्षण तथा परिभाषित किये जाने के लिए किस समिति का गठन हुआ था?
  • विलियम्स समिति
  • स्काट समिति
  • मेटकार्फ समिति
  • बटलर समिति
बटलर समिति
Q7. मंगल पाण्डे ने किन दो अंग्रेज जनरलों की हत्या की थी?
  • वाग , हियरसे की
  • वाग, फिनिस की
  • हियरसे , मिचले की
  • इनमें से कोई नहीं
वाग, फिनिस की
Q8. भारत में प्रथम बार सैनिक शासन व्यवहार में लाया गया?
  • मुगलों द्वारा
  • शकों द्वारा
  • ग्रीकों द्वारा
  • पर्थियनों द्वारा
ग्रीकों द्वारा
Q9. वर्ष 1908 में अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की एक लन्दन शाखा की स्थापन हुई?
  • आगा खान की अध्यक्षता में
  • लिआकत अली खान की अध्यक्षता में
  • एम ए जिन्ना की अध्यक्षता में
  • अमीर अली की अध्यक्षता में
अमीर अली की अध्यक्षता में
Q10. भारत में फ्रांसीसियों ने अपना सबसे पहला कारखाना निम्न स्थानों में से कहाँ लगाया?
  • पुलिकट
  • कासिम बाजार
  • सूरत
  • कोचीन
सूरत
Q11. मुगल सम्राट जहाँदारशाह के शासन का समय से पूर्व अन्त कैसे हुआ?
  • मदिरा के अत्यधिक सेवन के फलस्वरूप रोग के कारणवश उनकी मृत्यु हुई
  • एक युद्ध में वे अपने भतीजे द्वारा पराजित हुए
  • सीढी से उतरते समय फिसलने के कारण उनकी मृत्यु हो गई
  • उनके वजीर ने उन्हें गद्दी से उतार दिया
एक युद्ध में वे अपने भतीजे द्वारा पराजित हुए
Q12. भक्त तुकाराम कौन-से मुगल सम्राट के समकालीन थे?
  • जहाँगीर
  • औरंगजेब
  • अकबर
  • बाबर
जहाँगीर
Q13. निम्नलिखित में से कौन. भक्ति आन्दोलन का प्रस्तावक नहीं था?
  • तुकाराम
  • त्यागराज
  • नागार्जुन
  • वल्लभाचार्य
नागार्जुन
Q14. फतेहपुर सीकरी का इबादतखाना क्या था?
  • वह भवन जिसमें विभिन्न धर्मों के विद्वानों के साथ अकबर चर्चा करता था
  • अकबर का निजी प्रार्थना कक्ष
  • राज परिवार के इस्तेमाल के लिए मस्जिद
  • वह कमरा जिसमें विभिन्न धर्म वाले कुलीन-जन धार्मिक बातों के विचारार्थ जमा होते थे
वह भवन जिसमें विभिन्न धर्मों के विद्वानों के साथ अकबर चर्चा करता था
Q15. मुगल शासक शाहजहॉं ने मोती मस्जिद का निर्माण कहा पर करवाया था?
  • इलाहाबाद
  • अजमेर
  • आगरा
  • दिल्ली
आगरा
Q16. सिंध में “दिरहम” नामक सिक्का किनके द्वारा चलाया गया था?
  • अरबों द्वारा
  • पुर्तगालियों द्वारा
  • मुगलो द्वारा
  • इनमें से कोई नहीं
अरबों द्वारा
Q17. प्रथम तुर्क शासक जिसने हिन्दु राजा जयपाल को पराजित किया?
  • महमूद गजनवी
  • मुहम्मद गौरी
  • सुबुक्तगीन
  • मुहम्मद बिन कासिम
सुबुक्तगीन
Q18. भारत में प्रथम तुर्की आक्रमण के नेतृत्वकर्ता कौन थे?
  • सुबुक्तगीन व मोहम्मद गौरी
  • महमूद गजनवी व मोहम्मद गौरी
  • मोहम्मद गौरी व मुहम्मद बिन कासिक
  • इनमें से कोई नहीं
महमूद गजनवी व मोहम्मद गौरी
Q19. सोमनाथ के मंदिर का पुनः निर्माण किसने करवाया था?
  • कुमारपाल
  • आनन्दपाल
  • भीमदेव प्रथम
  • इनमें से कोई नहीं
कुमारपाल
Q20. 1000 ई. में महमूद गजनवी ने सर्वप्रथम किस हिन्दुशाही शासक पर आक्रमण किया?
  • भीमदेव प्रथम पर
  • जयपाल पर
  • पृथ्वीराज चौहान पर
  • इनमें से कोई नहीं
जयपाल पर

यह भी पढ़े:

Current Affairs  Click Here
इतिहास के प्रश्नोत्तर Click Here
राजव्यवस्था के प्रश्नोत्तर Click Here
स्टेटिक के प्रश्नोत्तर Click Here

निष्कर्ष

साथियों उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा प्रदान किया गया History Questions Test- 1 आपको पसंद आया होगा हम आपके लिए रोजाना किसी ना किसी विषय से जुड़ा टेस्ट लेकर आते रहते हैं अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं जिसमें सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हैं तो आप हमारे इस ब्लॉग पर रोजाना विजिट करते रहें। धन्यवाद!

Author Advice

Author Advice
Ashish Singh CEO
Hello Friends, I’m Ashish Singh, I am Founder & CEO of StudyMirror.Com here you can Read Daily Current Affairs, Test Series, Online Test and More Study Material Download in PDF Format Thank You!
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment