WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Best 85+ Golden Thoughts of Life in Hindi

नमस्कार मेरे प्यारे साथियों कैसे हैं आप सभी सब मस्त ही होंगे, दोस्तों अगर आपको Life Thought पढ़ना पसंद हैं तो आपको अब कहीं और जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए हैं Golden Thoughts of Life in Hindi पर ये शानदार आर्टिकल जहां आप 85+ Golden Thought जिंदगी के बारे में पढ़ पाएंगे।

अच्छे Thought पढ़ना जीवन को एक बेहतर दिशा देना है क्योंकि जितने भी महापुरुष हुए हैं उन्होंने खुद से या दूसरों से सीखकर ही खुद को एक बेहतर इंसान बनाया था। अच्छे विचार किसी भी इंसान के मन में तभी आते हैं जब इंसान positive सोच रखता है। अगर आपके मन में भी कुछ अच्छे Thought हों तो आप उन्हे हमें लिखकर जरूर भेजें।

Golden Thoughts of Life in Hindi

हम आपके लिए और भी कई महत्वपूर्ण topic पर आपके लिए शानदार आर्टिकल लाने वाले हैं लेकिन इस आर्टिकल में आपको Golden Thought of Life पढ़ने को मिल जाएंगे। एक इंसान के जीवन में अगर अच्छे लोगों का साथ है तो वो इंसान खुद में ही एक Golden Thought Book है जो आपको खुद ही शानदार विचार दे सकता है।

जीवन के सुनहरे विचार (Golden Thoughts of Life)

जीवन के सुनहरे विचार पढ़ने के लिए लोग अक्सर Internet पर Search करते हैं लेकिन उन्हे बेहतर रिजल्ट नहीं मिल पाते इसीलिए हम आपके लिए ये आर्टिकल लाए हैं जो आपको एक ही जगह बहुत सारे Golden Thought प्रदान कर देगा।

जीवन में अच्छे विचार किसी इंसान को दुनिया का एक बेहतर इंसान बना सकता है साथ ही उनकी आने वाली पीढ़ियाँ भी एक बेहतर इंसान बन सकती हैं अगर आपके पास भी Thought हैं तो हमसे जरूर साझा कीजिए।

Thoughts of Life

जीवन पर शानदार विचार आपको नीचे इमेज और text format में पढ़ने को मिल जाएंगे अगर आपको इसे इमेज format में Download करना है तो थोड़ी देर इमेज पर press करिए जहां आपको download image का option मिल जाएगा।

Golden Thoughts of Life in Hindi

“ज़िंदगी और Swimming में एक चीज Common है तैर गए तो पार नहीं तो बीच मझदार I “

Golden Thoughts of Life

Golden Thoughts of Life in Hindi

“बातें में भी आम ही करता हूँ बस समझने वाले इसे खास बना देते है I”

Golden Thoughts

“एक दिन खुद की तलाशी ले ली ,जो भी मिली वो अपनी थी लेकिन अपनी नहीं लगी I”

विचार – 4

“कुछ ऐसे भी है जो इशारों से दूसरों, के विचारों को दबा देते है I”

Thoughts – 5

“रास्ता सही होनी चाहिए क्योकि कभी कभी मंज़िल रास्तों में मिल जाती है I”

विचार – 6

“मरने नहीं देती ज़िंदगी, जब तक जीना ना सीखा देती I”

Thoughts – 7

“समंदर की कहाँ हार होती है, अगर कागज की कश्ती पार होती है II”

विचार – 8

“हर कोई परेशान है मेरे ज्यादा बोलने से, और मैं परेशान हूँ अपने अंदर के ख़ामोशी से I”

Thoughts – 9

“काम करने की आदत ही आपको सफल बना सकती है।”

विचार – 10

“चंद लम्हें अपने और अपनों के साथ गुज़ार ले, क्या पता फिर मौका मिले या ना मिले।”

Thoughts – 11

“तुम्हारी आज की ख़ामोशी, कल शोर मचाएगी।”

विचार – 12

“दुनिया में सबको एक ही चीज बराबर मिलती है, वो है वक्त।”

दोस्तों अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने जानने वालों के साथ share जरूर करें हम समय समय पर अपने आर्टिकल को update करते रहते हैं धीमे धीमे हम इस blog post में 100+ Golden Thought तक पहुंचा देंगे।

साथियों उम्मीद करता हूँ आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा अगर अपने हमारे द्वारा लिखे अन्य आर्टिकल नहीं पढे हैं तो आप नीचे दिए गए आर्टिकल लिंक पर जाकर आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें –

110+ Good Thoughts in Hindi पढिए अच्छे विचार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment