Top 25 GK Quiz in Hindi || Online Test -1 जीके का टेस्ट

नमस्कार साथियों कैसे हैं आप सभी उम्मीद करते हैं उनके साथियों से लिखना पढ़ने वाले हैं जीके टेस्ट के बारे में अगर आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा जैसे कि RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET, SSC GD, BANK की तैयारी कर रहे हैं तो यह टेस्ट आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाला है इस टेस्ट में हमने 25 प्रश्नों को शामिल किया है जो आपके इसको के आधार पर आप की तैयारी कर धारण करने वाले हैं।

GK Quiz in Hindi Mock Test || सामान्य विज्ञान टेस्ट- 2 सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण

अगर आप इसको देना चाहते हैं तो आप अंतिम तक पहुंचे ताकि आपको रिजल्ट पता चल सके क्योंकि पूरा टेस्ट देने के बाद ही आपके सामने रिजल्ट तो होगा जहां आप अपना इसको चेक कर पाएंगे।

[ays_quiz id=”12″]

व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें Join Our Whatsapp Group
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करें Join Our Telegram Group

♦ कृपया ध्यान दें ! इस Article को बहुत ही सावधानी से लिखा गया है फिर भी इस लेख में आपको किसी भी प्रकार की गलती दिखाई दे, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद !

Static GK Online Test Click Here
General Knowledge Online Test Click Here
History Online Test Click Here 
Current Affairs Click Here

Q1. दूध में पायी जानेवाली शर्करा है?

  • लैक्टोज

Q2. कार्बोहाइड्रेट शरीर में किस रूप में संचित रहते हैं?

  • ग्लाइकोजन में

Q3. भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान कहां स्थित है?

  • पुणे महाराष्ट्र

Q4. मोहिनीअट्टम नृत्य निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है?

  • केरल

Q5. कथकली नृत्य निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है?

  • केरल

Q6. SI पद्धति में लेस की शक्ति की इकाई क्या है?

  • डायोप्टर

Q7. यह उपकरण जो ध्वनि तरंगों की पहचान तथा ऋजुरेखन के लिए प्रयुक्त होता है क्या कहलाता है?

  • सोनार

Q8. प्रथम तेल परिष्करण संयंत्र कहा स्थापित किया गया?

  • डिग्बोई में

Q9. भरतनाट्यम नृत्य निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है?

  • तमिलनाडु

Q10. कुचिपुड़ी नृत्य निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है?

  • आंध्र प्रदेश

Q11. ‘Law of Floating’ सिद्धान्त की खोज किसने की थी?

  • आर्किमिडीज

Q12. संपूर्ण भारत के कितने प्रतिशत भाग पर पर्वत व पहाड़ियों का विस्तार है?

  • 28.8%

Q13. कूलिज नलिका का प्रयोग क्या उत्पन्न करने के लिए किया जाता है?

  • एक्स किरण

Q14. नाभिकीय रिएक्टर के निर्माण में निम्नलिखित में से कौन-सा एक अनिवार्य है?

  • जर्कोनियम

Q15. किस राज्य की समुद्र तटरेखा सबसे छोटी है?

  • गोवा की

Q16. पखुई वन्यजीव अभयारण्य भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?

  • अरुणाचल प्रदेश

Q17. निम्नलिखित में से कौन सा लोहा और इस्पात संयंत्र अंग्रेजों के सहयोग से स्थापित किया गया था?

  • दुर्गापुर

Q18. एक उड़ते हुए चक्के की प्रति सेकण्ड घूर्णन किससे मापी जाती है?

  • स्ट्रोबोरकाप

Q19. भारत के दक्षिण-पश्चिम में कौन-सा सागर है?

  • अरब सागर

Q20. फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए प्रयुक्त गैस है?

  • एसीटिलीन

Q21. विद्युत उत्पन्न करने के लिए कौन सी धातु का उपयोग होता है?

  • यूरेनियम

Q22. पूर्वांचल की पहाड़ियाँ भारत को किस देश से अलग करती हैं?

  • म्यांमार से

Q23. संपूर्ण भारत के कितने क्षेत्रफल पर मैदानी विस्तार है?

  • 44%

Q24. फुटबाल का ‘ब्लैक पर्ल’ (काला हीरा) किसे कहा जाता है?

  • पेले

Q25. इंदिरा प्वाइंट भूमध्य रेखा से कितनी दूरी पर है?

  • 876 किमी की

यह भी पढ़े:

Current Affairs  Click Here
इतिहास के प्रश्नोत्तर Click Here
राजव्यवस्था के प्रश्नोत्तर Click Here
स्टेटिक के प्रश्नोत्तर Click Here

निष्कर्ष

साथियों उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा लिखा गया लेख GK Quiz in Hindi || Online Test -1 आपको पसंद आया होगा इसलिए के माध्यम से हमने आपको बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्नों को टेस्ट के माध्यम से प्रदान किया है हमारे उद्देश्य विद्यार्थियों को फ्री में ठेस प्रदान करना है जोकि प्रीमियम टेस्ट खरीदने में असमर्थ हैं हमारी कोशिश रहती है कि आपके साथ उन सभी प्रश्नों को शेयर किया जाए जो किसी ना किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जा चुके हैं।

Leave a Comment