15 सालों से दर्शकों के दिलों में मनोरंजन के रूप में जगह बन चुका तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो इन दिनों बंद होने की कगार पर है जहां दर्शक नई स्टार कास्ट से परेशान है वही एक के बाद एक पुरानी स्टार कास्ट का टीवी शो से चले जाना दर्शकों को रास नहीं आ रहा है तारक मेहता के उल्टा शो में “दयाबेन” के नाम से मशहूर एक्ट्रेस दिशा वकानी के इस शो से चले जाने के बाद ऑडियंस काफी निराश नजर आ रही थी इसके बाद शो के मेकर असित मोदी ने दिशा वकानी को जल्द ही शो में लाने की बात कही थी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।
सो के बंद होने को लेकर सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड काफी वायरल होने लगा जो Boycott TMKOC है इसके बाद दर्शकों के बीच एक चिंता का माहौल बना हुआ है कि क्या सच में यह शो बंद होने जा रहा है।
शो के बंद होने को लेकर शो के मेकर असित मोदी की तरफ से एक बयान जारी किया गया जिसमें उन्होंने दर्शकों से वादा किया कि वह अपनी ऑडियंस से झूठ नहीं बोलते हैं किसी कारणवश दयाबेन के किरदार को वापस नहीं ला पाए जल्दी सीरियल में उनकी वापसी होगी।
सो के बंद होने को लेकर मेकर ने कहा की दयाबेन के किरदार में कौन आएगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा दयाबेन के किरदार में दिशा वकानी होगी या फिर कोई और यह अभी कह पा रहा मुश्किल है लेकिन तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो बंद होने नहीं जा रहा है।