पक्षी इस संसार में प्रकृति के सच्चे हितैषी है जिस तरह से इंसान प्रकृति का दोहन कर रहे हैं ऐसे में पक्षियों से इंसान को प्रकृति की रक्षा करना सीखना चाहिए। इसी को मद्देनजर रखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं Birds Shayari Hindi जहां से आप अपने जीवन को पक्षियों से जोड़ सकते हैं।
Birds Shayari पढ़ने से पहले आपको पक्षियों का प्रकृति के प्रति प्रेम को समझना चाहिए। पक्षी इस पृथ्वी को संरक्षित करने में बहुत योगदान देते हैं। नदियों, किसान के खेतों के संरक्षण साथ साथ ना जाने कितनी जगह पक्षी अपना योगदान देते हैं।
Birds Shayari Hindi
अगर आप हिंदी में शायरी पढ़ने के शौकीन है तो आपको इस blog article में Birds Shayari हिंदी में पढ़ने को मिल जाएंगी। आसमान में उड़ते पक्षी नदियों झीलों के किनारे मौजूद पक्षी, जंगलों में खतरों को पहले ही पहचानने वाले पक्षी। हमें देखते तो अच्छे लगते ही हैं बल्कि आपको बहुत कुछ सिखाते हैं।
पक्षी पर Quotes और Shayari पढ़ने के साथ साथ आपको कई और महत्वपूर्ण Shayari के article पढ़ने को मिल जाएंगे। जिसमें Politics Shayari, Study Shayari और Mausam Shayari पढ़ने के लिए आपको article के अंत में link दिए जाएंगे। पढिएBirds Name हिन्दी में
Birds Shayari Hindi
पक्षियों के ऊपर कही गई वो लाइन जो आपको उनके प्रति प्रेम भावना को प्रकट करने में काफी होंगी। तो चलिए पढ़ते हैं Birds Shayari Hindi में
Birds Shayari
उस पक्षी का भी बड़ा नाम होगा, जो आसमान को छूने में नाकाम होगा।
— Anonymous
Birds Shayari
परिंदों को आसमान में उड़ने की जो खुशी है वह पिंजरे की कैद में कहाँ होती है।
— Anonymous
Birds Shayari in Hindi
रब पर यकीन है उन्हे इसलिए साथ में लेकर नहीं उड़ते परिंदे पेट भर कर दाने छत पर छोड़ जाते हैं।
— Anonymous
Birds Shayari Hindi
ची ची करती है चिड़िया अपने लिए उसकी चीचाहट हमें नए सवेरा के लिए आगाह करती है।
— Anonymous
Love birds Shayari
बस तेरे अंदर है दर्द गम डर जो भी है खुद के बनाए पिंजरे से निकलकर देख तू भी एक सिकंदर है।
— Anonymous
Birds Shayari in English
दौलत नहीं शौहरत नहीं न वाह चाहिए, कैसे हो बस दो लफ्जों की परवाह चाहिए।
— Anonymous
Birds Shayari Hindi
उड़ान ही एक पहचान है साहब पक्षियों का कोई मजहब नहीं होता।
— Ashish Yadav, Shayar
Shayari on Birds
आओ मिलकर प्रण लें, पक्षियों को ना मारेंगे, ना मारने देंगे।
— Ashish Yadav, Shayar
Birds Shayari हिंदी में
पंख क्या लगे कि घोंसले से उड़ गए सभी, माँ फिर अकेली रह गई बच्चों को पाल कर
— Anonymous
Shayari on Birds पढिए हिंदी में
पूछेगी तुमसे आनेवाली पीढ़ियाँ… मम्मी-पापा! क्या होती हैं चिड़ियाँ?
— Anonymous
Love Birds Shayari पढिए हिंदी में
तिनका-सा है हौसला बना कर रखोगे तभी तो बना रहेगा घोंसला।
— Anonymous
Birds Shayari Hindi में पढिए
घोंसला बनाने में हम यूं मशगूल हो गए कि उड़ने को पंख भी थे… ये भी भूल गए।
— Anonymous
Birds Shayari
वक्त, इज्जत और एतबार ऐसे परिंदे हैं जो एक बार उड़ जाएँ तो वापस नहीं आते।
— Anonymous
Pakshi Shayari Hindi
एक परिंदा अभी उड़ान में है, तीर हर शख्स की कामन में है।
— Anonymous
Pakshi Shayari
अब तो चुप-चाप शाम आती है पहले चिड़ियों के शोर होते थे।
— Anonymous
Chidiya Shayari
शाम खामोश है पेड़ों पे उजाला कम है, लौट आए हैं सभी एक परिंदा कम है।
— Anonymous
Shayari on Pakshi
असफलता से निराश नहीं बेहतर होना सीखो आपका अगला प्रयास भूचाल ला देगा।
— Anonymous
आसमान में उड़ते पक्षी
इंसान चाहता है कि उसे उड़ने के लिए पर मिले, परिंदा चाहता है कि उसे रहने को घर मिले।
— Anonymous
दोस्तों हम हर रोज इस Article को किसी नए Quotes के साथ जोड़ते हैं अगर आपको Study Shayari या Quotes पढ़ना पसंद है तो आप हमारे साथ जुड़े रहें साथ ही किसी भी सुझाव के लिए हमे Email करें। धन्यवाद!
पक्षियों पर Birds Shayari Hindi लाने का हमारा सीधा उद्देश्य ये है कि जिस तरीके से अपने स्वार्थ के लिए इंसान पक्षियों को खत्म कर रहा है इससे ना सिर्फ इन मासूम जीवों का अंत होगा बल्कि इंसान ये भूल गया इनके दोहन से इंसान भी खत्म हो जाएगा क्योंकि पर्यावरण के लिए वो हर प्राणी जीव जन्तु पेड़ पौधे जरूरी हैं जो इस प्रकृति ने हमें उपहार स्वरूप दिए हैं इसलिए मेरा निवेदन है उन इंसानों से जो प्राणियों के प्रति अपने स्वार्थी रवैयए को नहीं छोड़ रहे हैं। धन्यवाद!
Author Advice
Ashish Yadav CEO
पक्षी पर्यावरण को स्वस्थ पर्यावरण को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं पक्षियों का Ecosystem में अहम योगदान है यही वजह है बात जब भी पक्षियों की आती है तो हम सुंदर प्रकृति का दृश्य हमारी आखों के सामने आ जाता है। साथियों उम्मीद करते हैं Birds Shayari Hindi नाम से लिखा ये लेख आपको पसंद आया होगा। धन्यवाद !