जिंदगी बहुत ही तकलीफ देती है कभी लोग, कभी अपने तो कभी दोस्त खुद को बेहतर साबित करने के चक्कर में आपको तकलीफ पहुंचाते हैं और आप मन ही मन खुद को तकलीफ देते हैं किसी से कुछ कह नहीं पाते तो आपको उन्हे जवाब देने के लिए कम शब्दों में अधिक कहने के लिए Zindagi Dard Bhari Shayari की जरूरत पढ़ सकती है ये जरूरत आपके मन को बहुत हद तक शांत भी करती है।
मुश्किल नहीं मेरा फिर से पहले जैसा हो पाना,
खुद को बहुत पीछे छोड़ आया हूँ..!!!!
कम लोग हों पर अपने हों,
जिंदगी तमाशा थोड़ी है
जिसमें फालतू भीड़ हो.. !!
ज़िंदगी सब्र करना सिखाती है
और सब्र जीना सिखाता है..
थोड़ी आवारगी भी ज़रूरी है ज़िन्दगी में
कैद में रहकर अक्सर परिदे उड़ना भूल जाते हैं..
माना कि वक़्त सता रहा है,
मगर बहुत कुछ सीखा रहा है..
"I accepted" जो मजा शांत रहने में है,
वो शिकायत करने में कहा!
'कल से करेंगे' यही वो वाक्य है,
जो पूरे जीवन मनुष्य को कामयाबी
तक नहीं पहुंचने देता.
मैंने आजाद कर दिया हर वो रिश्ता हर वो इंसान
जो सिर्फ अपने मतलब के लिए मेरे साथ था।
إرسال تعليق