500 विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर 2023 के लिए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

नमस्कार मेरे प्रिय छात्रों कैसे हैं आप सभी उम्मीद करते हैं आप सभी अच्छे होंगे साथियों इस लेख के माध्यम से आपको 500 विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर प्रदान करने वाले हैं साथ ही साथ इन प्रश्नों का आप Online Test भी मुफ़्त में दे सकते हैं।

500 विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर
500 विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

500 विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर (General Science Question Answer)

साथियों आपको नीचे विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों टेस्ट प्रदान किया गया है जिसमें 25+ प्रश्नों को शामिल किया गया है आप इस टेस्ट को देकर अपना स्कोर चेक कर पाएंगे साथ ही अगर आप प्रश्नों को टेस्ट से पहले पढ़ना चाहते हैं तो आप टेस्ट के नीचे दिए गए MCQ को पढ़ सकते हैं। टेस्ट शुरू करने के लिए Start Test बटन पर क्लिक करें।

105
Created on By Study Mirror

सामान्य विज्ञान Quiz

1 / 22

पाचन क्रिया में प्रोटीन बदल जाते है?

2 / 22

क्रिकेट की गेंद को किस कोण से मारा जाना चाहिए, ताकि वह अधिकतम दूरी तक जा सके?

3 / 22

एंगस्ट्रॉम क्या मापता है?

4 / 22

विभवांतर मापने के लिए प्रयुक्त युक्ति को जाना जाता है -

5 / 22

एक माइक्रोंन बराबर है -

6 / 22

खगोलीय दूरी का मात्रक क्या है?

7 / 22

तापमान का एस. आई. मात्रक है -

8 / 22

मुख से निकली लार पाचन करती है?

9 / 22

SI पद्धति में लेस की शक्ति की इकाई क्या है?

10 / 22

शरीर के अंदर रक्त को जमने से रोकता हैं?

11 / 22

भोजन पाचने में सहायक होता है?

12 / 22

एक उड़ते हुए चक्के की प्रति सेकण्ड घूर्णन किससे मापी जाती है?

13 / 22

विटामिन B का अन्य नाम है?

14 / 22

RH फैक्टर के खोजकर्ता?

15 / 22

इस सदी की शुरूआत में हवाई जहाज का आविष्कार किसने की थी?

16 / 22

रक्तदाब मापने वाला यंत्र है?

17 / 22

रक्त के शुद्धिकरण की प्रक्रिया है?

18 / 22

न्यूनतम तापमान पैदा करने के लिए निम्नलिखित में से किस सिद्धान्त का प्रयोग किया जाता है?

19 / 22

विटामिन 'A' प्रचुर होता है?

20 / 22

निम्न में से कौन सा धातु अर्द्धचालक की तरह ट्रांजिस्टर में प्रयोग होती है?

21 / 22

रक्त को शुद्ध करता है?

22 / 22

नाभिकीय रिएक्टर के निर्माण में निम्नलिखित में से कौन-सा एक अनिवार्य है?

Your score is

The average score is 59%

0%

टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करें Join Our Telegram Group
व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें Join Our Whatsapp Group

♦ कृपया ध्यान दें ! इस Article को बहुत ही सावधानी से लिखा गया है फिर भी इस लेख में आपको किसी भी प्रकार की गलती दिखाई दे, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद !

Static GK Online Test Click Here
General Knowledge Online Test Click Here
History Online Test Click Here 
Current Affairs Click Here

Q1. पाचन क्रिया में प्रोटीन बदल जाते है?

Show Answers

Q2. क्रिकेट की गेंद को किस कोण से मारा जाना चाहिए, ताकि वह अधिकतम दूरी तक जा सके?

Show Answers
क्षैतिज से 45 का कोण

Q3. एंगस्ट्रॉम क्या मापता है?

Show Answers
तरंगदैर्ध्य

Q4. विभवांतर मापने के लिए प्रयुक्त युक्ति को जाना जाता है –

Show Answers
वोल्टमीटर

Q5. एक माइक्रोंन बराबर है –

Show Answers
0.001mm

Q6. खगोलीय दूरी का मात्रक क्या है?

Show Answers
प्रकाश वर्ष

Q7. तापमान का एस. आई. मात्रक है –

Show Answers
केल्विन

Q8. मुख से निकली लार पाचन करती है?

Show Answers
स्टार्च का

Q9. SI पद्धति में लेस की शक्ति की इकाई क्या है?

Show Answers
डायोप्टर

Q10. शरीर के अंदर रक्त को जमने से रोकता हैं?

Show Answers
हिपैरीन नामक प्रोटीन

Q11. भोजन पाचने में सहायक होता है?

Show Answers
एन्जाइम

Q12. एक उड़ते हुए चक्के की प्रति सेकण्ड घूर्णन किससे मापी जाती है?

Show Answers
स्ट्रोबोरकाप

Q13. विटामिन B का अन्य नाम है?

Show Answers
राइबोफ्लेबिन

Q14. RH फैक्टर के खोजकर्ता?

Show Answers
लैंड स्टीनर एवं वीनर

Q15. इस सदी की शुरूआत में हवाई जहाज का आविष्कार किसने की थी?

Show Answers
राइट ब्रदर्स

Q16. रक्तदाब मापने वाला यंत्र है?

Show Answers
स्फिग्नोमैनोमीटर

Q17. रक्त के शुद्धिकरण की प्रक्रिया है?

Show Answers
डायलेसिस

Q18. न्यूनतम तापमान पैदा करने के लिए निम्नलिखित में से किस सिद्धान्त का प्रयोग किया जाता है?

Show Answers
अतिचालकता

Q19. विटामिन ‘A’ प्रचुर होता है?

Show Answers
गाजर में

Q20. निम्न में से कौन सा धातु अर्द्धचालक की तरह ट्रांजिस्टर में प्रयोग होती है?

Show Answers
जर्मेनियम

Q21. रक्त को शुद्ध करता है?

Show Answers
वृक्क (Kidney)

Q22. नाभिकीय रिएक्टर के निर्माण में निम्नलिखित में से कौन-सा एक अनिवार्य है?

Show Answers
जर्कोनियम

1000 विज्ञान सवाल और जवाब

  • भार की S.I. इकाई क्या है – न्यूटन
  • पदार्थ की मात्रा की इकाई क्या है? – मोल
  • तापमान की S.I. इकाई क्या है? – केल्विन
  • तरंगदैर्ध्य का S.I. मात्रक क्या है? – मीटर
  • एक हॉर्स पॉवर किसके बराबर होता है? – 746 वाट
  • ध्वनि को मापने के लिए कौन से मात्रक का उपयोग किया जाता है? – डेसिब
  • प्रकाश वर्ष निम्नलिखित में से किसकी इकाई है? – दूरी
  • विस्तापन की S.I. इकाई क्या है? – मीटर
  • किस भौतिक राशि का मात्रक ओम होता है? – प्रतिरोध
  • भार की S.I. इकाई किसकी S.I. इकाई के बराबर होती है? – बल 
  • त्वरण की S.I. इकाई क्या है? – m/s2
  • 1 किलोवाट शक्ति किसके बराबर होती है? – 1000 वाट 
  • वायुमंडलीय दबाव को मापने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है? – बैरोमीटर
  • शक्ति की इकाई को क्या कहा जाता है – वाट
  • बल की S.I. यूनिट क्या है? – न्यूटन 
निष्कर्ष:
साथियों 500 विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर लेख में विभिन्न सोर्स का इस्तेमाल कर इन प्रश्नों को आप तक पहुंचाया गया है जो आपकी आगामी परीक्षाओं के लिए बहुत ही लाभदायक होने वाले हैं। किसी भी कॉपीराइट के उल्लंघन की शिकायत के लिए आप हमने [email protected] पर मेल करें 48 घंटे के अंदर संबंधित कंटेन्ट को हटा लिया जाएगा। धन्यवाद !
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment

%d bloggers like this: