नेताजी को याद कर अखिलेश ने सीएम योगी को चेताया, चुपचाप सुनते रहे सीएम योगी।

उत्तर प्रदेश विधानसभा क्षेत्र के आठवें दिन पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर कटाक्ष किया उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार में क्या दोनों इंजन टकरा रहे हैं अखिलेश यादव ने कहा कि आप अमेरिका की तरफ से बनाना चाहते हैं मगर आपका एक्सप्रेसवे कैसा है यह भी तो बता दीजिए पूरी गाड़ी अंदर चली गई सिंगल लेयर एलिवेटेड रोड सपा ने दी है साथ ही साथ अखिलेश ने कहा कि हमारे पास बुद्धि कम है हम एक ही बना सके आप ही तो बना देते अधिक बना देते हैं आपने नहीं बनाया।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि आप कहते हैं कि प्रदेश में सिर्फ 4 फीसदी बेरोजगारी दर है तो इसका मतलब 90 प्रतिशत लोगों को रोजगार मिल गया। प्रदेश की जनता गैस सिलेंडर, दूध, आटा, दाल हर तरह की महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रही है। ना किसानों की ये दोगुनी हुई ना किसान को एमएसपी मिली।

विधानसभा में भाषण देते समय सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर तो तंज कसे साथ ही योगी आदित्यनाथ से नेताजी के बारे में कहे शब्द पर कहा कि अगर आप किसी के पिता के बारे में कुछ कहेंगे तो वो आपके पिता के बारे में भी कहेगा, लेकिन हमें नेताजी ने ये संस्कार नहीं दिए कि हम किसी के भी पिता का अनादर करें।

Leave a Comment