RBI New Bharti 2026: रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए एक सरकारी नौकरी का बेहतरीन मौका आ चुका है। आरबीआई की तरफ से ऑफिस असिस्टेंट के पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए सिर्फ मैट्रिक पास उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आपके आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 15 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है जिसकी अंतिम तिथि 4 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है।

572 पदों पर होगी भर्ती
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से कुल 572 पदों पर भर्ती आयोजित होने जा रही है, जिसमें अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के 291 पद, ओबीसी के 83 पद, ईडब्ल्यूएस के 51 पद, एसटी वर्ग के 58 पद और एससी वर्ग के 89 पद आरक्षित किए गए हैं। यह भर्ती देश भर के विभिन्न शहरों के लिए आयोजित की जाएगी, जिसमें मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, गुवाहाटी, हैदराबाद, लखनऊ, कानपुर, पटना जैसे कई केंद्रों के लिए फॉर्म भरे जाएंगे।
क्या है योग्यता
इस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को दसवीं पास होना जरूरी है। साथ ही 1 जनवरी 2026 तक उम्मीदवार अंडर ग्रेजुएट होना जरूरी है।
कितनी है आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं आरक्षित श्रेणी में आने वाले एससी/एसटी वर्ग को अधिकतम 5 साल की छूट और ओबीसी वर्ग को अधिकतम 3 साल की अतिरिक्त छूट प्रदान की जाएगी।
कितनी मिलेगी सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को ₹24,250 की प्रारंभिक वेतन के साथ सभी भत्तों को मिलाकर लगभग ₹40,029 प्रतिमाह सैलरी प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त कुछ अन्य भत्तों का विवरण भी नोटिफिकेशन में किया गया है।
कितना है आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को ₹450 जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को मात्र ₹50 आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा।
क्या है चयन प्रक्रिया
चयन के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन लिखित परीक्षा से गुजरना होगा, जिसमें रीजनिंग, जनरल इंग्लिश, न्यूमेरिकल एबिलिटी और जनरल अवेयरनेस के कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए उन्हें 90 मिनट का समय दिया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अपने राज्य की रीजनल लैंग्वेज टेस्ट से गुजरना होगा, जिसके बाद उनका चयन किया जाएगा।
क्या है आवेदन प्रक्रिया
- रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा।
- होम पेज पर ही आपको Recruitment Section में जाना होगा।
- इसके बाद आप यहां Office Assistant Recruitment 2026 के लिंक पर क्लिक करेंगे।
- नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद आप Apply Online या Online Registration के लिंक पर क्लिक करेंगे।
- यहां आवेदन फॉर्म भरने के बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे उसके बाद आप फीस भुगतान करेंगे और आवेदन फॉर्म सबमिट कर देंगे।
- आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट अवश्य ले लें।
| Download Notification | Click Here |
| Official Website | Click Here |
डिस्क्लेमर:- हमारे द्वारा प्रदान की गई जानकारी सामान्य उद्देश्य के लिए है। वैसे तो हमने शुद्धता का पूर्ण ध्यान रखा है लेकिन किसी भी मानवीय त्रुटि के लिए हम इनकार नहीं कर सकते। इसलिए हमारी आपको सलाह है कि आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन में दी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी को सटीकता से अवश्य पढ़ लें। धन्यवाद।
Read more:-
- School Holidays: लगातार चार दिन की छुट्टी 15 के बाद 16, 17, 18 को भी छुट्टियां घोषित, आदेश जारी
- पोस्ट ऑफिस में ग्रामीण डाक सेवक बनने का बड़ा अवसर होगी 25 हजार पदों पर भर्ती – Post office Gramin Dak Sevak Bharti 2026
- RSSB Agriculture Supervisor Recruitment 2026: कृषि पर्यवेक्षक की 1100 पदों पर नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी