❤️ Radha Krishna Quotes in Hindi​ - राधा कृष्ण के प्रेम और दर्शन से जुड़े प्रेरणादायक विचार

भारतीय संस्कृति में राधा और कृष्ण का प्रेम केवल एक रूमानी कथा नहीं है—यह आत्मा की परमात्मा से मिलने की अद्भुत यात्रा है। उनका संवाद, उनका समर्पण, और उनका भाव हर युग में मनुष्य को प्रेम, भक्ति और धैर्य की सीख देता है। नीचे कुछ ऐसे अनमोल विचार हैं जो राधा कृष्ण की भावना को दर्शाते हैं और जीवन को दिशा देने का सामर्थ्य रखते हैं। आईए पढ़ते हैं Radha Krishna Quotes in Hindi​ में

Radha Krishna Quotes in Hindi​

कण-कण में राधे, मन-मन में श्याम

धड़कन में राधे, साँसों में श्याम


अधूरी है राधे बिना श्याम के

अधूरे हैं श्याम बिना राधे के


कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता है,

खुदको जितना भी रोक लू प्यार हो ही जाता है !


श्याम की बंसी जब भी बजी है,

राधा के मन में प्रीत जगी है !!


मटकी तोड़े माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये !

राधा के वो प्यारे मोहन महिमा उनकी दुनिया गाये !


प्यार मे कितनी बाधा देखी।

फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी॥


राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था !

दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।


प्रेम पूरा हो तो श्री राम जैसा हो,

और अधूरा हो तो राधे श्याम जैसा हो।


कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ जहाँ में नहीं हूँ,

राधा ने मुस्कुरा के कहा बस मेरे नसीब में।


प्रेम का परिचय है राधा-कृष्णा,

प्रेम में पवित्रता का प्रतीक है राधा-कृष्णा !


श्री राधा जी के नाम में कान्हा का संसार है,

सीमाओं और बंधनों से परे ही होता सच्चा प्यार है !

Post a Comment

Previous Post Next Post